अब लोकसभा में देरी से पहुंचना सांसदों को भारी पड़ने वाला है. संसद के बजट सत्र में सांसदों की हाजिरी को लेकर एक अनोखी पहल की जा रही है. अब सदन के अंदर ही सांसदों की डिजिटल हाजिरी होगी. नए नियमों के मुताबिक अगर कोई सांसद देरी से पहुंचता है और उसके आने से पहले ही किसी वजह से सदन स्थगित हो जाता है तो फिर उस दिन उसे गैर हाजिर माना जाएगा. उनकी एक दिन की तनख्वाह काट ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: 36 ब्रेकआउट सत्र और 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें, चुनाव प्रबंधन पर तीन दिन तक होगा मंथन
---विज्ञापन---
रजिस्टर में नहीं डिजिटल होगी हाजिरी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब सदन में भीरत पहुंचकर हाजिरी लगाने का प्रावधान लाया जा रहा है. अभी तक सदन के बाहर एक रजिस्टर में हाजिरी दर्ज होती थी. ओम बिरला ने कहा कि कई सांसद रजिस्टर में हाजिरी लगाकर चलते बनते थे या सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद वहां पहुंचते थे, उन्हें अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब संसद डिजिटल तरीके से काम करेगी.
---विज्ञापन---
AI करेगा भाषणों का अनुवाद
ओम बिरला ने कहा कि संसद की कार्यवाही में AI के इस्तेमाल की टेस्टिंग जारी है, ये काम काफी बारीकी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भाषण के ट्रांसलेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है. बाद में उसकी सटीकता को चेक किया जाता है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उम्मीद जताई है कि मॉनसून सत्र तक ट्रांसलेशन को पूरी तरह AI बेस्ड कर दिया जाएगा. इससे अभी जिस अनुवाद को वेबसाइट पर अपलोड होने में करीब 4 घंटे लगते हैं, वो आधे घंटे में ही हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2026 Expectations Live: 8वें वेतन आयोग के लिए बजट में हो सकती है बड़ी घोषणाएं!