Sonia Gandhi Slams Centre : संसद के 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। वह संसद भवन में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर रही थीं।
सोनिया गांधी ने कहा कि इससे पहले कभी भी इतनी संख्या में संसद के विपक्षी सदस्यों को निलंबित नहीं किया गया था और वह भी तब जब सदस्य एक बिल्कुल तार्किक और वैध मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह अक्षम्य है और इसे कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।
दरअसल, पिछले सप्ताह के दौरान राज्यसभा और लोकसभा से कुल 141 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था। ये सदस्य 13 दिसंबर को हुई संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे और तख्तियां दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
'पीएम को सदन की गरिमा का ध्यान नहीं'
कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया और घटना के चार दिन बाद इस पर विचार रखने के लिए तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऐसा करके प्रधानमंत्री ने साफ संकेत किया है कि वह सदन की गरिमा और देश की जनता की उपेक्षा करते हैं।