Order to Vacate Bungalow: लोकसभा चुनाव 2024 में हारने वाले सांसदों और मंत्रियों को अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा। 17वीं लोकसभा के वे सांसद जो चुनाव नहीं जीत पाए हैं उन्हें अब लोकसभा की हाउस कमिटी ने नोटिस जारी कर बंगला खाली करने को कहा है। हाउस कमिटी ने पूर्व सांसदों को 5 जुलाई और पूर्व मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था। बंगला खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा, आरके सिंह, संजीव बालियान, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशिथ प्रमाणिक, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भारती पवार, सुभाष सरकार और भगवंत खुबा का नाम शामिल है। लोकसभा के हाउस कमिटी की मानें तो लोकसभा भंग होने के 1 महीने के अंदर सरकारी बंगला खाली करना होता है। इनके अलावा कई मंत्री ऐसे हैं जो चुनाव तो जीत गए लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया ऐसे में उन्हें भी बंगला खाली करना होगा।