TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

G20 समिट से पहले दिल्ली को बदनाम करने की साजिश, 5 मेट्रो स्टेशनों पर लिखे आपत्तिजनक नारे

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले जी20 समिट से पहले बड़ी घटना सामने आई है। दिल्ली को बदनाम करने की साजिश की गई है। राजधानी के पांच मेट्रो स्टेशनों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। हालांकि घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवाजी […]

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले जी20 समिट से पहले बड़ी घटना सामने आई है। दिल्ली को बदनाम करने की साजिश की गई है। राजधानी के पांच मेट्रो स्टेशनों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। हालांकि घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवाजी पार्क से पंजाबी पार्क तक के हैं मेट्रो स्टेशन

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फुटेज जारी किए हैं, जहां खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि दिल्ली के कई शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं।

ये लिखा है नारों में

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर किसी ने 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद' लिख दिया है। दिल्ली पुलिस इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---