TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Watch Video: ममता बनर्जी को दुबई में याद आए ‘भगवान’, श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पूछा था दिलचस्प सवाल

Mamta Banerjee And Shrilanka President Ranil Wickremesinghe Meeting Updates: पश्चिम बंगाल सरकार नवंबर में बंगाल स्टेट बिजनेस समिट का आयोजन करने जा रही है। समिट के जरिए राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को ममता बनर्जी की मुलाकात स्पेन जाते […]

West bengal business summit 2023
Mamta Banerjee And Shrilanka President Ranil Wickremesinghe Meeting Updates: पश्चिम बंगाल सरकार नवंबर में बंगाल स्टेट बिजनेस समिट का आयोजन करने जा रही है। समिट के जरिए राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को ममता बनर्जी की मुलाकात स्पेन जाते समय दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से अचानक हो गई। दोनों नेताओं के बीच की बातचीत पूरी तरह से राजनीति पर आधारित थी और इस अवसर पर राष्ट्रपति ने एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा जो कई लोगों के मन में है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति और ममता के बीच ये हुई बातचीत

विक्रमसिंघे ने कहा कि क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूं? ममता बनर्जी ने हां में जवाब दिया। इसके बाद विक्रमसिंघे ने पूछा कि क्या आप विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेंगी? बंगाल की सीएम ने सवाल पर आश्चर्य जताते हुए कहा हे भगवान। फिर हंसते हुए ममता बनर्जी ने जवाब दिया कि यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है, आप जानते हैं। अगर लोग हमारा समर्थन करते हैं, तो हम कल स्थिति (सत्ता) में हो सकते हैं। विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी को एक पेंटिंग भी उपहार में दी।

मोदी के खिलाफ बना है गठबंधन

विपक्षी मोर्चा I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) में कांग्रेस समेत 26 दल हैं। यह विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली मोदी सरकार के खिलाफ बनाया गया है। अभी तक विपक्ष न तो सीट बंटवारे को लेकर सहमति बना पाया है न ही कोई मोदी के मुकाबले लीडरशिप सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, कई नेता कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। इसलिए नेतृत्व का प्रश्न अभी तक अनुत्तरित है। विपक्ष को भी डर है कि चेहरा तय होने के बाद गठबंधन टूट सकता है।

12 दिन के विदेश दौरे पर ममता बनर्जी

ममता बनर्जी 12 दिन के विदेश दौरे पर हैं। वे मंगलवार को दुबई पहुंचीं। बुधवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं, तभी उनकी मुलाकात श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे से हुई। ममता बनर्जी मैड्रिड में तीन दिवसीय बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगी और वहां निवेशकों को बंगाल बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित करेंगी। बंगाल में बिजनेस समिट 21 और 22 नवंबर को होनी है। यह भी पढ़ें: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के कर्नल शहीद, मेजर और पुलिस अफसर घायल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.