Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां लगातार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सेना ने अभी दो आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आतंकी लश्कर का है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच सेना लगातार जवाब दे रही है।
सुरक्षा बलों के साथ पुलिस की टीम भी है। कश्मीर पुलिस जोन की ओर से बताया गया है कि शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। सेना और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।