TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Air India Flight में टूटी सीट मिलने पर भड़के केंद्रीय मंत्री, टाटा से पूछे तीखे सवाल

Shivraj Singh Chouhan Slams Air India: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमान में टूटी सीट को लेकर एयर इंडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली आना था, लेकिन मुझे आवंटित सीट टूटी हुई थी।

Shivraj Singh Chouhan Slams Air India
Air India Seat Controversy: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एयर इंडिया पर भड़क गए। उन्होंने एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाते हुए एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने विमान में सीट की खराब स्थिति को लेकर एयरलाइंस से सवाल पूछे हैं। मंत्री ने कहा कि क्या ये यात्रियो के साथ धोखा नहीं है? पूर्व सीएम ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, इसके लिए मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट बुक करवाया था। मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हई। मैं जाकर सीट पर बैठा तो सीट टूटी और अंदर से धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था'।

खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की?

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा 'मुझे आज पूसा में किसान मेले के उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करने के दिल्ली आना था'। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा, 'जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं'। ये भी पढ़ेंः कभी 300 परिवारों का पेट पालने वाले क्यों जान देने को मजबूर? जानें कोलकाता पुलिस से

टाटा प्रबंधन पर साधा निशाना

'सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं? मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा'। पूर्व सीएम ने टाटा प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला'।

ये यात्रियों के साथ धोखा

'मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा'। ये भी पढ़ेंः डिप्टी कलेक्टर बहन और मां के साथ मृत मिले IRS अफसर, केरल पुलिस को सुसाइड का शक


Topics:

---विज्ञापन---