TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

चार राज्यों में नतीजों के बाद शिवसेना नेता संजय राउत बोले-मध्यप्रदेश की हार के लिए कमलनाथ जिम्मेदार

Election results 2023 संजय राउत ने कहा छत्तीसगढ़ की हार पर कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

शिवसेना सांसद संजय राउत। फाइल फोटो
Election results 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों में तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई पड़ रही है। नतीजों के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार वरिष्ठ नेता कमलनाथ को ठहराया है। मीडिया को दिए बयान में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, तेलंगाना में AIMIM फैक्टर और केसीआर का जादु दोनों ही काम नहीं आए। आगे वह बोले की जहां तक राजस्थान की बात है ये पारंपरिक चलन है हर पांच साल के बाद यहां सरकार बदल जाती है। वहीं, छत्तीसगढ़ की हार पर उन्होंने कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी।

क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज कर आप देश में राजनीति नहीं कर पाएंगे

संजय राउत ने कहा कि मध्यप्रदेश की हार के लिए कमलनाथ जिम्मेदार हैं, हालांकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे लोग प्रचार कर रहे हैं वहीं अगर कांग्रेस इंडिया अलायंस के साथियों को साथ लेकर लड़ती तो इससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज कर आप देश में राजनीति नहीं कर पाएंगे। शिवसेना नेता ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश का श्रेय निश्चित रूप से शिवराज सिंह चौहान को जाना चाहिए वे चुनाव से पहले महिलाओं को सीधे लाभ देने वाली योजनाएं लेकर आए। आगे उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को इंडिया एलायंस की बैठक बुलाई गई है कई बातों पर चर्चा होगी इंडिया एलायंस मजबूत है।  


Topics:

---विज्ञापन---