Sheela Kalyani Dubai to India: भारत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सऊदी अरब से वांछित मनाकनदथिल थेक्केथी उर्फ़ शीला कल्याणी को भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई विदेश मंत्रालय (MEA) और गृह मंत्रालय (MHA) के सहयोग से इंटरपोल चैनलों के ज़रिए की गई. CBI के मुताबिक, शीला कल्याणी पर आपराधिक साज़िश और धोखाधड़ी (Criminal Conspiracy & Cheating) के गंभीर आरोप हैं. उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस 5 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था.
इंटरपोल ने जारी किया था रेड नोटिस
इसके बाद लगातार इंटरपोल और सऊदी अधिकारियों के साथ तालमेल के बाद, CBI की एक टीम सऊदी अरब गई और 9 अक्टूबर 2025 को उसे भारत लेकर लौटी. सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस दुनियाभर की एजेंसियों को भेजा जाता है ताकि ऐसे फरार अपराधियों को ट्रैक किया जा सके.
---विज्ञापन---
130 से ज़्यादा वांछित आरोपी वापस लाए
भारत में सीबीआई इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय एजेंसी (National Central Bureau) के रूप में काम करती है और देशभर की एजेंसियों को “भारतपोल” (BHARATPOL) प्लेटफॉर्म के ज़रिए जोड़ती है. CBI ने बताया कि पिछले कुछ सालों में 130 से ज़्यादा वांछित अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के जरिए भारत वापस लाया गया है.
---विज्ञापन---
शीला कल्याणी पर क्या थे आरोप?
दुबई से भारत लाई गई वांटेंड शीला कल्याणी पर कई आपराधिक साजिशों और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल होने का आरोप था. वह लंबे समय से फरार थी और सऊदी अरब में छिपी हुई थी. उसके खिलाफ इंटरपोल ने 5 अक्टूबर, 2023 को एक रेड नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उसे ट्रैक किया गया. इंटरपोल और सऊदी अरब के अधिकारियों के सहयोग से सीबीआई ने उसे आज भारत वापस लाने में सफलता हासिल की.