TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

कानपुर में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रकाश जायसवाल का लंबी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया है. यह दुखद सूचना कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल का निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, वो लंबे समय से बीमार थे. उनकी उम्र 81 साल थी. मिली जानकारी के अनसुार, कानपुर में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रकाश जायसवाल का लंबी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया है. यह दुखद सूचना कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें किदवई नगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया था. यहां से कॉर्डियोलॉजी रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उनका निधन कांग्रेस पार्टी और कानपुर के राजनीतिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. बता दें कि 1999, 2004 और 2009 में प्रकाश जायसवाल ने कानपुर से कांग्रेस का परचम बुलंद किया और यहां से सांसद बनते हुए केंद्रीय मंत्री भी बने. उन्होंने 2011-2014 तक तीन वर्षों तक कोयला मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला. वो कानपुर के लगातार तीन बार सांसद रहे थे.

---विज्ञापन---

कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रकाश जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा,'UPA सरकार में मेरे सहयोगी रहे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे एक सच्चे और निष्ठावान कांग्रेसी थे जिन्होंने कानपुर के विकास व कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी से जनसेवा का कार्य किया. उनका जाना कांग्रेस पार्टी के लिए भी एक बड़ी क्षति है. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवारजनों व समर्थकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.'

---विज्ञापन---

सीएम योगी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल के निधन पर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ राजनेता श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!'


Topics: