नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि भारत के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए हैं। वेंकटरमणि को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।
अभीपढ़ें– 2nd CDS of India: अनिल चौहान 30 सितंबर को संभालेंगे CDS का पदभार, बिपिन रावत की लेंगे जगह
इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था। आर वेंकटरमणि को केके वेणुगोपाल की जगह भारत के चौदहवें अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।
अभीपढ़ें– रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की जवानों से मुलाकात, गाया इस फिल्म का गाना
बता दें कि वयोवृद्ध वकील और वर्तमान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए 30 सितंबर के बाद शीर्ष कानून अधिकारी के पद पर बने रहने की अनिच्छा व्यक्त की थी। गौरतलब है कि संवैधानिक कानून विशेषज्ञ के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित वेणुगोपाल ने रोहतगी को 1 जुलाई, 2017 को तीन साल के कार्यकाल के लिए अटॉर्नी जनरल के रूप में स्थान दिया था।
91 वर्षीय वेणुगोपाल, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा उनके तीन साल के कार्यकाल से दो एक साल का विस्तार दिया गया था। वह बार-बार पद पर बने रहने की अनिच्छा व्यक्त की कर चुके हैं।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें