TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

कौन है ‘वो’, जिससे मिलने सिंध से बार-बार कराची जाती थी सीमा हैदर?

Seema Haider Case: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर का कराची कनेक्शन निकला है। वह सिंध से कराची बार-बार जाती थी। उसने दुबई के जरिए नेपाल और फिर आने से पहले कराची में कई दिन बिताए थे। […]

Seema Haider Case
Seema Haider Case: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर का कराची कनेक्शन निकला है। वह सिंध से कराची बार-बार जाती थी। उसने दुबई के जरिए नेपाल और फिर आने से पहले कराची में कई दिन बिताए थे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब उसका पति गुलाम हैदर 4 सालों से सऊदी में काम करता है तो वह बार बार कराची के चक्कर क्यों लगाती और वहां रुकती थी। सीमा किससे मिलने जाती थी। एजेंसी को यह बात खटक रही है। अभी तक सीमा हैदर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - Jaipur Mumbai Express Shootout: ट्रेन में 4 हत्याएं करने वाले चेतन ने क्यों लिया मोदी-योगी का नाम? देखें VIDEO

किसी ISI एजेंट के संपर्क में सीमा?

एजेंसी को शक है कि कहीं क्या सीमा के संबंध किसी ISI एजेंट से तो नहीं है? सिंध से कराची की यात्रा बार-बार करना एजेंसियों को शक पैदा कर रहा है। कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है, यहीं से सबसे ज्यादा फ्लाइट से यात्रा लोग करते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जब भी वह कराची आई तो यहां किसके साथ रुकी और किस मकसद से रुकती थी। उसे फंडिंग कौन कर रहा था? एजेंसी के सामने सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया था कि उसका ससुराल और मायका दोनों सिंध में है। उसका कराची में कोई रिश्तेदार भी नहीं है। फिर भी वहां किसके साथ और क्यों रुकती थी? जिसके जवाब सीमा ने आज तक सही ढंग से नहीं दिए हैं।

IB फिर करेगी पूछताछ

IB सीमा हैदर से फिर सवाल जवाब करने जा रही है। गौरतलब है की ISI समय-समय पर भारत को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। खासकर साइंटिस्ट, आर्मी, नेवी और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगो को हनी ट्रैप के जरिए फंसा कर महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी, भारत सरकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कराता रहा है। यहां तक कि ब्लैकमेलिंग उसका सीधा रास्ता होता है, जहां लड़कियों को बकायदा ट्रेनिंग देकर शिकार करने के लिए टारगेट दिया जाता है। ऐसे में एजेंसी को सीमा के बर्ताव और सवाल जवाब और जिस तरह से भारत में आई उसको लेकर शक गहरा गया है। इसलिए हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने सीमा का मोबाइल फॉरेसिक जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ साफ हो जाएगा। सीमा हैदर ने मोबाइल से क्या कुछ डाटा डिलीट किया किस किस के संपर्क में थी। इसका जल्द खुलासा हो जाएगा। यह भी पढ़ें: PM Modi In Pune: प्रधानमंत्री की पुणे यात्रा से महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी गर्मी, आज मिलेगा लोकमान्य तिलक अवॉर्ड

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.