यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - Jaipur Mumbai Express Shootout: ट्रेन में 4 हत्याएं करने वाले चेतन ने क्यों लिया मोदी-योगी का नाम? देखें VIDEO
किसी ISI एजेंट के संपर्क में सीमा?
एजेंसी को शक है कि कहीं क्या सीमा के संबंध किसी ISI एजेंट से तो नहीं है? सिंध से कराची की यात्रा बार-बार करना एजेंसियों को शक पैदा कर रहा है। कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है, यहीं से सबसे ज्यादा फ्लाइट से यात्रा लोग करते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जब भी वह कराची आई तो यहां किसके साथ रुकी और किस मकसद से रुकती थी। उसे फंडिंग कौन कर रहा था? एजेंसी के सामने सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया था कि उसका ससुराल और मायका दोनों सिंध में है। उसका कराची में कोई रिश्तेदार भी नहीं है। फिर भी वहां किसके साथ और क्यों रुकती थी? जिसके जवाब सीमा ने आज तक सही ढंग से नहीं दिए हैं।IB फिर करेगी पूछताछ
IB सीमा हैदर से फिर सवाल जवाब करने जा रही है। गौरतलब है की ISI समय-समय पर भारत को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। खासकर साइंटिस्ट, आर्मी, नेवी और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगो को हनी ट्रैप के जरिए फंसा कर महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी, भारत सरकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कराता रहा है। यहां तक कि ब्लैकमेलिंग उसका सीधा रास्ता होता है, जहां लड़कियों को बकायदा ट्रेनिंग देकर शिकार करने के लिए टारगेट दिया जाता है। ऐसे में एजेंसी को सीमा के बर्ताव और सवाल जवाब और जिस तरह से भारत में आई उसको लेकर शक गहरा गया है। इसलिए हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने सीमा का मोबाइल फॉरेसिक जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ साफ हो जाएगा। सीमा हैदर ने मोबाइल से क्या कुछ डाटा डिलीट किया किस किस के संपर्क में थी। इसका जल्द खुलासा हो जाएगा। यह भी पढ़ें: PM Modi In Pune: प्रधानमंत्री की पुणे यात्रा से महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी गर्मी, आज मिलेगा लोकमान्य तिलक अवॉर्ड---विज्ञापन---
---विज्ञापन---