Seema Haider gives birth to Baby Girl: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीमा हैदर एक बार फिर मां बन गईं हैं। उन्होंने अपने 5वें बच्चे को जन्म दिया है। सीमा और सचिन के पहले बच्चे ने इस दुनिया में एंट्री की है। सीमा ने आज सुबह एक बेटी को जन्म दिया है, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि सीमा हैदर 2 साल पहले पाकिस्तान से भारत आईं थीं। सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं और उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर ली। सीमा और सचिन की दोस्ती ऑनलाइन पबजी खेलने के दौरान हुई थी।
दिसंबर में दी प्रेग्नेंसी न्यूज
सीमा हैदर ने पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस वीडियो में सीमा और सचिन एक-दूसरे से गले मिलते दिखाई दे रहे थे। सीमा ने वीडियो में बताया था कि वो सात महीने की प्रेग्नेंट हैं।