TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘भारत में भी ऐसा हो सकता है, सावधान रहें’, नेपाल के हालात पर बोले संजय राउत, बोले- भारत की स्थिति भी ठीक नहीं

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पड़ोसी देशों नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान में हो रहे आंदोलनों को लेकर भारत को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत की भी स्थिति उतनी ठीक नहीं है जितनी दिखाई जा रही है, और गांधी के विचारों की वजह से ही मोदी सरकार अब तक बची हुई है। नेपाल में मंत्रियों के घर जलाए गए, नेताओं को पीटा गया, ऐसी चिंगारी अगर भारत में फैली तो हालात गंभीर हो सकते हैं।

नेपाल में चल रहे प्रदर्शन पर संजय राउत का बड़ा बयान

भारत के चार पड़ोसी देशों की स्थिति पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा है कि भारत की भी स्थिति ठीक नहीं है, गांधी की वजह से ये लोग बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार गांधी के विचारों की वजह से बची हुई है।

नेपाल में प्रदर्शन के दौरान नेताओं, उनके घरों को निशाना बनाए जाने और वित्त मंत्री की पिटाई के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए UBT नेता संजय राउत ने कहा है कि यह हादसा किसी भी देश में हो सकता है! सावधान रहिए! भारत माता की जय! वंदे मातरम्! इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी को टैग भी किया है।

---विज्ञापन---

क्या बोले संजय राउत?

वहीं मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने अपने इस बयान को फिर से दोहराया और कहा कि नेपाल की सीमा भारत के कई राज्यों से जुड़ी हुई है। नेपाल में 75 लाख नेपाली रहते हैं। यह आग भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ है। यह आग वहां के मंत्रियों और नेताओं के बेटों के विदेशों में रहने के खिलाफ लगी है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को पकड़कर लोगों ने मारा है, उनके घर जलाए हैं।

---विज्ञापन---

संजय राउत ने कहा कि भारत की भी स्थिति ठीक नहीं है। ऊपर-ऊपर सब कुछ ठीक दिखाने की कोशिश हो रही है। मैं लोगों को सतर्क रहने के लिए कहता हूं। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल में हो चुका है, पाकिस्तान में तो होता ही रहता है। नेपाल कभी हमारा मित्र हुआ करता था, लेकिन जब उन पर मुसीबत आई, तो भारत उनके साथ खड़ा नहीं हुआ। यहां हमारी विदेश नीति फेल हुई है।

यह भी पढ़ें: नेपाल में सत्ता परिवर्तन के पीछे कौन, चीन या अमेरिका? जानें क्यों उठ रहे सवाल

उन्होंने कहा कि भारत का युवा भी शांत है, बेरोजगार है, लेकिन उसकी बहुत-सी समस्याएं हैं। मोदी जी करोड़ों लोगों को राशन देते हैं, इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग गरीब हैं। नेपाल में भी यही हालत थी। भारत का भी पैसा विदेश जा रहा है — किसी का बेटा दुबई में है, तो कोई सिंगापुर में बैठा हुआ है। नेपाल में इन्हीं सब कारणों से असंतोष था। नेपाल की चिंगारी अगर भारत में आती है, तो भारत बड़ा देश है। भारत अगर बचा हुआ है, तो गांधी की वजह से बचा हुआ है। मोदी जी गांधी जी को कितनी भी गालियां दें, लेकिन वे और उनकी सरकार गांधी के विचारों की वजह से ही बचे हुए हैं।


Topics: