TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सपा ने जारी की एक और लिस्ट, नोएडा से क्यों बदला उम्मीदवार, देखें पूरी List

Samajwadi Party Candidates List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच सपा ने उत्तर प्रदेश और बसपा ने राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट।

Samajwadi Party Candidates List For Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। अब दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट की है, जिसमें पीलीभीत-घोषी समेत 6 बड़ी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। सपा ने गौतमबुद्ध नगर से क्यों बदला प्रत्याशी सपा की छठी लिस्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि अखिलेश यादव ने नोएडा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पहले पार्टी ने डॉ. महेंद्र नागर को टिकट दिया था, लेकिन उनके नाम की घोषणा होते ही पार्टी में गुटबाजी शुरू हो गई थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विरोध जताया था। इस पर सपा ने गौतमबुद्ध नगर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए राहुल अवाना को चुनावी मैदान में उतार दिया। राम गोपाल के दरबार में उठा था मुद्दा दिल्ली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव रामगोपाल यादव के दरबार में भी नोएडा से उम्मीदवार बदलने का मुद्दा उठाया था। पार्टी नेताओं की मांग की थी कि नोएडा से किसी युवा नेता को टिकट मिलना चाहिए। यह भी पढ़ें : टिकट मिला तो क्या लोकसभा चुनाव में उतरेंगी? जानें Manthan में क्या बोलीं ‘महारानी’ हुमा कुरैशी देखें सपा की पूरी लिस्ट समाजवादी पार्टी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लिए छठी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में संभल से जियाउर्रहमान बर्फ, बागपत से मनोज चौधरी उम्मीदवार बनाए गए हैं, जबकि घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद चुनाव लड़ेंगे। पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं सपा ने गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना पर दांव लगाया है। यह भी पढ़ें : कौन हैं दानिश अली, जिनके शामिल होते ही वेस्ट यूपी में मजबूत हुई कांग्रेस, कहां से ठोकेंगे ताल? देखें बसपा की लिस्ट बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर, सिरोही और कोटा से अपने उम्मीदवार उतारे। इसे मिलाकर अब तक पांच सीटों पर बीएसपी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। सिरोही से लाल सिंह राठौड़, भरतपुर से अंजला और कोटा से भीम सिंह कुंतल को उम्मीदवार बनाया गया है।


Topics: