संजीव त्रिवेदी, नई दिल्लीIndia Slammed Pakistan Over False Allegations :पाकिस्तान के विदेश सचिव सज्जाद काजी ने शुक्रवार को दावा किया था कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या में भारत के एजेंट्स का हाथ है। इसे लेकर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह फर्जी और भारत विरोधी प्रोपेगंडा फैलाने की पाकिस्तान की नई कोशिश है।
जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया यह जानती है पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद और अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। भारत समेत कई अन्य देश सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान को यह चेतावनी दे चुके हैं कि वह आतंकवाद और हिंसा की अपनी ही संस्कृति का शिकार बनेगा। पाकिस्तान जो बोएगा वही काटेगा। प्रवक्ता ने कहा कि अपनी गलतियों के लिए दूसरे को जिम्मेदार बताना न तो सही है और न ही समस्या का समाधान है।
क्या बोले थे सज्जाद काजी?
सज्जाद काजी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र वाली जमीन में आकर न्याय से परे होकर हत्याएं कर रहा था। भारतीय एजेंट्स ने पाकिस्तान में हत्याओं को अंजाम देने के लिए विदेशी जमीन पर पनाह ली और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। सज्जाद काजी ने दावा किया कि भारतीय एजेंट्स ने अपराधियों, आतंकियों और नागरिकों को रिक्रूट किया और पैसे दिए ताकि वह इन हत्याओं में उनकी मदद कर सकें।
जिन दो लोगों की हत्या की बात की जा रही है उनमें से एक मोहम्मद रियाज की सितंबर 2023 में मौत हुई थी और दूसरे शाहिद लतीफ की अक्टूबर 2023 में। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार मोहम्मद रियाज की एक मस्जिद में नमाज पढ़ते समय हत्या कर दी गई थी और जब शाहिद लतीफ की हत्या की गई थी तब वह एक मस्जिद के बाहर था। सज्जाद काजी ने इन हत्याओं को अस्वीकार्य और पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।
ये भी पढ़ें:कौन हैं तरणजीत सिंह संधू? अमेरिका ने ‘तारीफ में पढ़े कसीदे’ये भी पढ़ें:न्यूयॉर्क है दुनिया का सबसे अच्छा शहर; टॉप 50 में और कौन?ये भी पढ़ें:क्या डोनाल्ड ट्रंप फिर से बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति?ये भी पढ़ें:विदेशी छात्रों पर रोक क्यों लगा रहा कनाडा, भारत पर असर?