TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

तुलसीदास को गंवार बताने पर बवाल, पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान, वीडियो सुन भड़के लोग

Pandit Pradeep Mishra Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के बाद अब संत तुलसीदास पर विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने पुराना विवाद सुलझाया था कि पंडित मिश्रा के नए वीडियो ने फिर बवाल खड़ा कर दिया।

Pandit Pradeep Mishra Controversial Video Viral
Pandit Pradeep Mishra Statement on Tulsidas: राधा रानी पर दिए बयान से उठा बवाल थमा नहीं था कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक और विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस बार उन्होंने संत तुलसीदास को गंवार बताया है। इस बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर संत समाज के लोग भड़क गए हैं। वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि हम तुलसीदास की तरह ही गंवार हैं। हमें कुछ करना नहीं आता। इससे पहले प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर विवादित बयान दिया था, जिस पर हुआ विवाद सुलझाने के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजय वर्गीय को बीच में आना पड़ा। उन्होंने बातचीत कराकर विवाद सुलझाया। आज पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और वीडियो सामने आ गया, जिसमें वे संत तुलसीदास को गंवार कहते हुए नजर आ रहे हैं।   यह भी पढ़ें:0.001% भी लापरवाही हुई है तो…बच्‍चों की मेहनत नहीं भूल सकते, NEET मामले पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर

तुलसीदास पर बयान से संत समाज भड़का

बता दें कि संत तुलसीदास पंडित और संत समाज के लिए पूजनीय हैं। वे हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के रचियता हैं। ऐसे में कथावाचक द्वारा उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी करना संत समाज को नागवार गुजरा। इसलिए मथुरा के धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने पंडित मिश्रा के बयान को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा है कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि, पंडित महोदय की बुद्धि लगता है भ्रष्ट हो गई है, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। ब्रजवासी और सनातन धर्म के लोग उनके विरोध में एकजुट हो गए हैं। सनातन धर्म से जुड़े महान ग्रंथ लिखने वाले संत तुलसीदास के बारे में ऐसी बात करना शर्मसार करने वाला है। उनके कारण ही संत समाज आज इतना समृद्ध है। यह भी पढ़ें:रोती-बिलखती महिलाएं, फूटे सिर बहता खून…ट्रेन हादसे की दर्दनाक आंखोंदेखी, ड्राइवर नहीं तो कौन जिम्मेदार?

राधा रानी पर बयान देकर सुर्खियों में आए थे

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा बीते दिनों राधा रानी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कथावाचन के दौरान राधा रानी के ससुराल और उनके जन्म स्थान को लेकर विवादित बातें कही थीं। इस बयान के बाद खूब बवाल मचा और मथुरा-ब्रज वासियों ने उनके बहिष्कार की मांग की। इतना ही नहीं पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग भी की। संत प्रेमानंद महाराज ने भी उनके बयान की निंदा करते हुए तल्ख टिप्पणी कर दी थी। मामला बढ़ता देखकर पंडित मिश्रा को स्पष्टीकरण देना पड़ा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बीच में आकर संत प्रेमानंद और पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच बात करानी पड़ी। यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान और चीन…किसके पास किससे ज्यादा परमाणु हथियार? SIPRI की रिपोर्ट में खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---