TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: ना तेवर कम होंगे, ना तरीक़ा बदलेगा, आज से ‘सबसे बड़ा सवाल’ गरिमा सिंह के साथ, 6.56 PM पर

Sabse Bada Sawal, 23 July 2023: आपका पसंदीदा शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ गरिमा सिंह के साथ आज से नए तेवर और कलेवर में 6.56 PM पर देखिए। ना तेवर कम होंगे ना तरीक़ा बदलेगाआज से गरिमा सिंह पूछेंगी सबसे बड़ा सवाल#SabseBadaSawal #SBSWithGarima @gforgarima @anurradhaprasad pic.twitter.com/BNgTA9NcMn---विज्ञापन--- — News24 (@news24tvchannel) July 23, 2023 ---विज्ञापन---   गौरतलब है […]

Sabse Bada Sawal, 23 July 2023: आपका पसंदीदा शो 'सबसे बड़ा सवाल' गरिमा सिंह के साथ आज से नए तेवर और कलेवर में 6.56 PM पर देखिए।   गौरतलब है कि यह शो हर रोज शाम सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होता है। उल्लेखनीय है कि न्यूज24 के इस फ्लैगशिप शो को कई नामी एंकर्स-संदीप चौधरी और अजीत अंजुम भी होस्ट कर चुके हैं। गरिमा सिंह ने न्यूज24 बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन किया है। मूल तौर पर वे पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखती हैं। वो मीडिया इंडस्ट्री का चिर-परिचित नाम है। गरिमा सिंह को मीडिया में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। टीवी पत्रकारिता के इस चीख-चिल्लाहट के दौर में बड़े ही नफासत, सौम्यता और मुस्कुराहट के साथ कठिन और चुभने वाले सवाल पूछने की शैली के लिए गरिमा सिंह को पहचाना जाता है।


Topics: