TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: कांग्रेस ने कैसे जीता कर्नाटक, कमल के फूल से कैसे हुई भूल?

Sabse Bada Sawal, 14 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल संडे स्पेशल में बात होगी कर्नाटक में कांग्रेस के प्रचंड जीत की। 224 सीट में से 135 पर जीत हासिल की। 60 फीसदी से ऊपर स्ट्राइक रेट। बीजेपी 65 फीसदी सीट यानी 30 फीसदी स्ट्राइक। अभी तक चर्चा चल रही […]

Sabde Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 14 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल संडे स्पेशल में बात होगी कर्नाटक में कांग्रेस के प्रचंड जीत की। 224 सीट में से 135 पर जीत हासिल की। 60 फीसदी से ऊपर स्ट्राइक रेट। बीजेपी 65 फीसदी सीट यानी 30 फीसदी स्ट्राइक। अभी तक चर्चा चल रही थी कि कांटे की टक्कर चल रही है। त्रिशंकु विधानसभा के कयास लगाए जा रहे हैं। सवा पांच करोड़ कन्नाडिगाओं ने सारे कयासों को धराशायी कर दिया। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस ने कैसे जीत दर्ज कराई। बीजेपी ने ध्रुवीकरण का इनपुट डाला। राष्ट्रीय मुद्दों को उछाले। बजरंगबली का नाम लिया गया। मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देना। फिर डबल इंजन सरकार की दरकार, इस मुद्दे को भी बुलंद किया गया। पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व पर काफी कुछ आस लगा दी गई। अमित शाह, योगी आदित्यनाथ भी उतरे। लेकिन काम नहीं आया। कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को उठाया। 40 फीसदी कमीशन, पे सीएम को ट्रेंड कराया गया। इसी में महंगाई, बेरोजगारी को भी जोड़ा गया। ये तो कल की बात थी। 34 साल में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। सत्ता विरोधी लहर थी, क्योंकि 12 मंत्री हार गए। 105 सीट ऐसी जहां 50 फीसदी वोट एक प्रत्याशी को मिले। इसमें में से 70 कांग्रेस ने जीती और 33 भाजपा को मिली। 53 ऐसे उम्मीदवार जो बीजेपी सीटी थीं, उनमें से 53 इस बार कांग्रेस के खाते में गई। तो आज का सवाल यही है कि क्या चुनाव में गरीब बनाम अमीर भी देखना चाहिए? कांग्रेस ने कैसे जीता कर्नाटक? कमल के फूल से कहां हुई भूल? देखिए बड़ी बहस...   यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिद्धारमैया या शिवकुमार? दिल्ली शिफ्ट हुआ कर्नाटक का सस्पेंस


Topics:

---विज्ञापन---