TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

भारतीय सेना को मिलने वाला है एक और ‘हीरो’, पाकिस्तान या चीन, अब किसकी नींद उड़ाएगा S-400 डिफेंस सिस्टम?

Fourth S-400 Squadron: भारतीय सेना की ताकत अब और बढ़ने वाली है. रूस जल्द ही भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वाड्रन सौंपने वाला है. इसमें क्या खास है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ दिया था. इसमें दुनिया के सबसे मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम में से एक S-400 की ताकत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तानबूत कर दिया. भारत के हीरो कहे जाने वाले S-400 ने पाकिस्तानी मिसाइलों के साथ-साथ फाइटर जेट्स के परखच्चे उड़ा दिए थे. फिलहाल भारत के पास S-400 के तीन स्क्वाड्रन हैं और अब जल्द ही इंडियन आर्मी को चौथा स्क्वाड्रन भी मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें: भविष्य के युद्ध की तैयारी: पिनाका रॉकेट लॉन्चर होगा और ज्यादा घातक

---विज्ञापन---

रूस करेगा चौथे स्क्वाड्रन की डिलीवरी

रूस मई के आखिरी तक भारतीय वायुसेना को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के चौथे स्क्वाड्रन की डिलीवरी करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत और रूस के बीच हुए रक्षा समझौते के तहत ये सिस्टम सौंपा जाएगा. दरअसल, भारत-रूस के बीच 2018 में 5 अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ था, जिसके मुताबिक भारत को कुल पांच S-400 स्क्वाड्रन देने की बात तय हुई थी. आपको बता दें कि यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से इस डील में काफी वक्त लग गया था. अब रूस ने ऑफिशियली भारत को आश्वासन दिया है कि S-400 के बाकी दो स्क्वाड्रन भी जल्द डिलीवर किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

क्या है खासियत?

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है उसकी मारक क्षमता. ये सिस्टम अलग-अलग रेंज की मिसाइलों से लैस है और 400 किलोमीटर तक की दूरी पर सटीक निशाना लगा सकता है. S-400 एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकता है. ये दुश्मन के फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन जैसे एयर अटैक को रोकने में सक्षम है. हर एक स्क्वाड्रन में अत्याधुनिक रडार सिस्टम, कमांड एंड कंट्रोल वाहन और अलग-अलग रेंज की इंटरसेप्टर मिसाइलें शामिल होती हैं. अब S-400 के चौथे स्क्वाड्रन की डिलीवरी मिलने के बाद भारतीय सेना तय करेगी कि उसे पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाए या चीन बॉर्डर पर.

ये भी पढ़ें: जयपुर में पहली बार “अपनी सेना को जानो” प्रदर्शनी, टैंक-मिसाइल से दिखी भारतीय सेना की ताकत


Topics:

---विज्ञापन---