Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि रोजगार मेले के तहत इन लोगों को हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों में नियुक्ति दी गई है।
इन विभागों में हुई हैं नियुक्तियां
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।