TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस झांकी अवार्ड्स: महाराष्ट्र नंबर-1, किस स्थान पर नौसेना-दिल्ली पुलिस, देखें पूरी लिस्ट

Republic Day Parade 2026: इस बार सरकार ने नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन सर्वेक्षण भी कराया, जिसमें लोगों ने अपनी पसंदीदा मार्चिंग टुकड़ियों और झांकियों के लिए वोट डाले. जनता की पसंद के आधार पर तैयार सूची आधिकारिक ज्यूरी के निर्णय से कुछ अलग रही.

गणतंत्र दिवस परेड 2026 में तीनों सेनाओं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्यों व केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है. इस वर्ष परेड में अनुशासन, समन्वय और थीम आधारित प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया गया. विशेषज्ञ ज्यूरी के फैसले के साथ-साथ नागरिकों की पसंद को भी अलग श्रेणी में मान्यता दी गई, जिसके चलते इस बार दो तरह की सूची सामने आई है, आधिकारिक ज्यूरी चयन और ऑनलाइन वोटिंग से चुने गए विजेता.

किस झांकी को मिला नंबर-1 का पुरस्कार

  • तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल - भारतीय नौसेना
  • सीएपीएफ/अन्य सहायक बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता - दिल्ली पुलिस

शीर्ष तीन झांकियां (राज्य/केंद्र शासित प्रदेश):

---विज्ञापन---

  • महाराष्ट्र (गणेशोत्सव: आत्मनिर्भरता का प्रतीक)
  • जम्मू और कश्मीर (हस्तशिल्प और जम्मू और कश्मीर के लोक नृत्य)
  • केरल (जल मेट्रो और 100% डिजिटल साक्षरता आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर केरल)
  • केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों से सर्वश्रेष्ठ झांकी - संस्कृति मंत्रालय (वंदे मातरम - एक राष्ट्र की आत्मा की पुकार)

---विज्ञापन---

विशेष पुरस्कार:

  • केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (वंदे मातरम - 150 वर्ष का स्मरणोत्सव)
  • वंदे मातरम: द इटरनल रेजोनेंस ऑफ इंडिया' डांस ग्रुप
  • नागरिकों को उनकी पसंदीदा झांकी और मार्चिंग टुकड़ियों के लिए वोट करने के लिए MyGov पोर्टल पर आयोजित ऑनलाइन सर्वेक्षण के आधार पर परिणाम
  • तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल - असम रेजिमेंट
  • सीएपीएफ/अन्य सहायक बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल -सीआरपीएफ

शीर्ष तीन झांकियां (राज्य/केंद्र शासित प्रदेश):

  • गुजरात (स्वदेशी का मंत्र - आत्मनिर्भरता - स्वतंत्रता: वंदे मातरम)
  • उत्तर प्रदेश (बुंदेलखंड की संस्कृति)
  • राजस्थान (रेगिस्तान का सुनहरा स्पर्श: बीकानेर स्वर्ण कला (उस्ता कला))
  • केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों से सर्वश्रेष्ठ झांकी - विभाग. स्कूली शिक्षा और साक्षरता (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: विकसित भारत की राह पर भारतीय स्कूली शिक्षा को आगे बढ़ाना)


Topics:

---विज्ञापन---