TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Explainer: 1950 में इंडोनेशिया ही क्यों बना था मेहमान, क्या हैं 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बुलाने के नियम?

Republic Day Chief Guests Explainer: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट का नाम घोषित हो गया है और इस बार भारत यूरोपीय संघ की अध्यक्ष को समारोह का मुख्य अतिथि बनाया है. भारत सरकार 6 महीने लंबे प्रोसेस के बाद चीफ गेस्ट का सेलेक्शन करती है. 1950 से चली आ रही चीफ गेस्ट बुलाने की परंपरा बेहद खास तरीके से और कूटनीति-राजनीति को फोकस रखकर निभाई जाती है.

गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बुलाने की परंपरा 1950 से चली आ रही है.

Chief Guests Selection Process Explainer: 26 जनवरी 2026 को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस है. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह और परेड होगी. वहीं इस बार भारत ने यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला गर्ट्रूड वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा को बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस समारोह में बुलाया है.

साल 2025 में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो थे और जानकारी के लिए बता दें कि देश के पहले गणतंत्री दिवस समारोह के चीफ गेस्ट भी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ही थे. आइए गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट के सेलेक्शन का पूरा प्रोसेस जानते हैं…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---