TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Republic day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज से भारत दौरे पर, जानें 10 खास बातें

Republic day 2024: जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति आमेर के किले को देखने जाएंगे। वह रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे और जंतर-मंतर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दौरा करेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
Republic day 2024: 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वह 25 जनवरी को पहले जयपुर पहुंच रहे हैं, यहां दिनभर रुकने के बाद वह दिल्ली पहुंचेंगे। आइए आपको बताते हैं कि देश के मेहमान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने इस इंडिया विजिट में जयपुर और दिल्ली में क्या करेंगे? किन राजनीतिक लोगों से उनकी मुलाकात होगी और वह कहां-कहां जाएंगे।

लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों के लिए डील

जानकारों की मानें तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत में यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब केंद्र सरकार और फ्रांसीसी सरकार के बीच लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों के लिए बातचीत चल रही है। सूत्रों के अनुसार हल्द ही इस डील को इंडिया फाइनल करने वाला है, जिससे देश लड़ाकू विमानों के बेड़े में कई नए विमान जुड़े सकते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इंडिया विजिट की कुछ खास बाते
  • जयपुर में इमैनुएल मैक्रॉन आमेर के किले को देखने जाएंगे। यहां उनके स्वागत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
  • जानकारी के अनुसार अपने जयपुर टूर के दौरान वह यहां हवा महल में जाएंगे। यहां उनके लिए विशेष मसाला चाय का इंतजाम किया गया है। बता दें कि यहां राजस्थान की फेमस blue pottery और famous inlay वर्क का सामान मिलता है। वह यहां खरीददारी में UPI का यूज कर सकते हैं।
  • जयपुर प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे। यहां उनका रात का डिनर पूरी तरह प्राइवेट रखा गया है।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ जंतर-मंतर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल देखने जाएंगे। इसके बाद दोनों नेता जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो करेंगे।
  • सूत्रों के अनुसर फ्रांस राष्ट्रपति और उनके साथ आए अधिकारियों के साथ इस विजिट में 26 फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमानों और तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की प्रस्तावित खरीद पर भी चर्चा हो सकती है।
  • 25 जनवरी को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन देर रात दिल्ली पहुंचेंगे।
  • 26 जनवरी को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे।
  • 26 जनवरी फ्रांस के राष्ट्रपति देर शाम राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन में शामिल होंगे।
  • जानकारी के अनुसार फ्रांस से राष्ट्रपति के साथ 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड भी आया है। यह सभी भारतीय और नेपाली मूल के हैं। जब यह दस्ता परेड में हिस्सा लेगा तो इस दौरान फ्रांसीसी विमान कर्तव्य पथ पर उड़ान भरेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.