गणतंत्र दिवस से पहले भारत-पाक सीमा पर 15 दिन का अलर्ट, ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ से निगरानी
बीएसएफ का 'ऑपरेशन सर्द हवा' अलर्ट
Republic Day 2024 15 days alert of BSF on India-Pakistan border: देश में इसी महीने दो सबसे बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तो दूसरा 26 जनवरी को मनाया जाने वाला देश का गणतंत्र दिवस। इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा के मोर्चे पर लेकर है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों की कार्यक्रम में खलल डालने की किसी भी कोशिश को नाकाम करना है।
इस बीच गणतंत्र दिवस से पहले भारत-पाक सीमा पर 15 दिनों का अलर्ट है। 15 दिनों का यह स्पेशल अलर्ट सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने जारी किया है। इस अलर्ट का नाम है 'ऑपरेशन सर्द हवा'।
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया है। इसका मकसद किसी भी तरह के आतंकी हमले से निपटना है। गणतंत्र दिवस के आसपास भारत-पाकिस्तान सीम पर हर साल करीब 10 दिनों तक विशेष अलर्ट जारी किया जाता है. हालांकि, इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह से इसे 15 दिन तक के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण किट में क्या-क्या है? इसकी सबसे खास बात
6 तरह के खतरों की आशंका
इसमें खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि इस साल 26 जनवरी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर 6 तरह के खतरों की आशंका है। पाकिस्तान रेंजर्स और आईएसआई आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी प्री-प्रोग्राम्ड ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में चीन निर्मित हथियार और ड्रग्स भारत भेज रहे हैं। इसमें पाकिस्तान रेंजर्स और आईएसआई भी मदद कर रहे हैं।
हथियार पहुंचाने की तैयारी में
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनका मकसद गणतंत्र दिवस पर अशांति फैलाना है। इसके लिए आईएसआई की मदद से तस्करों और ड्रोन के जरिए पंजाब और राजस्थान में खालिस्तानी समर्थकों तक हथियार पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। यह भी कहा गया है कि कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी 26 जनवरी से पहले गुजरात के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-ये है दुनिया की सबसे होनहार छात्र, भारत की बेटी ने शान से गाड़े झंडे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.