TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दीदी के राज में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम

Rekha Patra Attack West Bengal Election News: पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर हमला हो गया है। बसीरहाट सीट से बीजेपी की उम्मीदवार रेखा पात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। ऐसे में रेखा की जान बाल-बाल बची है। वहीं गृह मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान लिया है।

Rekha Patra Attack West Bengal Election News: (अमर देव पासवान, कोलकाता) पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। रेखा बाल-बाल बची। वहीं जह मामले की खबर दिल्ली पहुंची तो केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में आ गया। संदेशखाली का किया जिक्र दरअसल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रेखा पात्रा मंगलवार की सुबह पश्चिम बंगाल के बसीरहाट दो नंबर ब्लॉक में चुनावा प्रचार करने गईं थीं। उनको देख इलाके के लोग अचानक से भड़क गए और उनसे यह सवाल करने लगे कि वह उनके इलाके मे आखिरकार क्यों आई हैं? लोगों के सवालों का जवाब देते हुए रेखा ने कहा कि वो संदेशखाली ही नही बल्कि पूरे बसीरहाट की जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगी। इसके अलावा वो महिलाओं के ऊपर होने वाली अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी। इसलिए वो उनका बहुमूल्य वोट मांगने आई हैं। बाल-बाल बची रेखा पात्रा रेखा पात्रा की बात सुनकर इलाके की महिलाओं ने उनको वापस जाने के लिए कहा। महिलाओं का कहना था कि घटना संदेशखाली मे हुई उनके इलाके में नहीं, वो अपने इलाके मे सुरक्षित हैं। इसी बीच महिलाओं के साथ कुछ पुरुष भी इकट्ठा हो गए और रेखा पात्रा के साथ हंगामा करने लगे। देखते ही देखते मामला धक्का -मुक्की तक जा पहुंचा। ऐसे में स्थिति को बिगड़ता देख रेखा पात्रा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उनको उनके वाहन में बैठाकर इलाके से भागने की कोशिश की। तभी वाहन पर पीछे से पत्थर बरसने लगे। इलाके के लोगों ने वाहन का पीछा कर पत्थरों से हमला कर दिया। काफी मुश्किलों के बाद रेखा पात्रा इलाके से सुरक्षित बाहर निकल पाईं। गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन रेखा पात्रा पर हुए पथराव के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में आ गया है और बंगाल में भाजपा के 6 उम्मीदवारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेखा पात्रा सहित पश्चिम बंगाल के 6 भाजपा उमीदवारों को एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
लोकसभा सीट भाजपा उम्मीदवार सुरक्षा कैटेगरी
बसीरहाट रेखा पात्रा X कैटेगरी
झारग्राम प्रनत टुडू X कैटेगरी
रायगंज कार्तिक पॉल Y कैटेगरी
बहरामपुर निर्मल साहा X कैटेगरी
जयनगर अशोक कंडारी X कैटेगरी
मथुरापुर अशोक पुरकैत X कैटेगरी
 


Topics:

---विज्ञापन---