तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम में आज और कल आईएमडी द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद जिला कलेक्टर जेरोमिक जॉर्ज ने कल के लिए पेशेवर कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
अपने आदेश मे कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। लेकिन इस दौरान तय परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। वहीं, दो अगस्त के लिए रेड अलर्ट, आठ, तीन अगस्त के लिए 12 और चार अगस्त के लिए भी 12 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
राजस्थान में रिकॉर्ड टूटा
इसके अलावा राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है जिससे जुलाई के महीने में 66 साल बाद सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, झारखंड के कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकीर है। मॉनसून की हवाओं के असर के कारण अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
अगले पांच दिन बारिश
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।