TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Swami Prasad Maurya को ‘सुप्रीम’ राहत; रामचरितमानस पर की थी विवादित टिप्पणी

Swami Prasad Maurya Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, जानें क्या है मामला?

Samajwadi Party Leader Swami Prasad Maurya
Swami Prasad Maurya Ramcharitmanas Controversy: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की को रामचरितमानस पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी करके 4 हफ्ते में जवाब देने को कहा है।  

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट का कहना था कि स्वस्थ आलोचना का मतलब यह नहीं है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाए, जो लोगों की भावनाओं को आहत करें। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां उन्हें राहत मिल गई। स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में FIR दर्ज हुई है।  

रामचरितमानस के बारे में क्या बोले थे मौर्य?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अकसर विवादित बयान देते हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मौर्य ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर पत्थर में प्राण प्रतिष्ठा करने से वह सजीव हो सकता है तो फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते? कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में उन्होंने अपने संबोधन में यह बात कही थी। मौर्य ने कहा था कि अयोध्या, राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा का ड्रामा इसलिए किया जा रहा है, ताकि देश में बेरोजगारी का मुद्दा दब जाए। भगवान राम हजारों सालों से पूजे जा रहे हैं तो प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत क्या है। अगर वाकई धार्मिक अनुष्ठान होता चारों शंकराचार्य इसमें शामिल होते। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका हिस्सा होतीं। भाजपा सिर्फ अपने पाप छिपाने के लिए इस तरह धार्मिक अनुष्ठान करके ड्रामा कर रही है।    


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.