घर बैठे देखें राम मंदिर और करें रामलला के दर्शन, PM मोदी का वीडियो X हैंडल पर वायरल
पीएम मोदी ने शेयर रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो
PM Modi Shares Ramlala Pran Pratishtha Video: एक लंबे इंतजार के बाद, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। मंगलवार को पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की कुछ झलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। समारोह की वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन की यादें हमेशा भारतीयों के दिल में रहेंगी।
सालों तक याद रहेगा यह उत्सव
पीएम मोदी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में पीएम मोदी द्वारा करवाई गई प्राण प्रतिष्ठा को पूरे डिटेल में दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस वीडियो के साथ पीएम मोदी ने लिखा कि 'कल यानी 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले सालों तक हमारी यादों में रहेगा।' पीएम मोदी की इस वीडियो को कुछ घंटों में 8 लाख 49 हजार 500 लोगों ने देखा जा चुका है। वीडियो को एक लाख 25 हजार लाइक मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Video Viral: उम्र 50 पार, हरकतें रंगीन…दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ‘अंकल जी’ ने क्रिएट किया सीन
3 हजार ज्यादा कमेंट
पीएम मोदी की वीडियो पोस्ट पर 3 हजार 600 कमेंट किए गए हैं। ज्यादातर कमेंट्स में लोगों ने पीएम मोदी के वीडियो पर 'जय श्री राम' लिखा है। वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट में पीएम मोदी के पुराने वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि अयोध्या तो झांकी है, काशी मथुरा बाकी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.