TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratri

---विज्ञापन---

Ram Mandir समारोह को लेकर फर्जी खबरें भी हो रही वायरल, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर बताया सच

Ram Mandir Inauguration: लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसा कोई कंटेंट डालने से बचने की सलाह दी गई है जिससे किसी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो।

राम मंदिर समारोह पर फर्जी खबरों को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या श्री राम मंदिर समारोह को होने में अब सिर्फ कुछ आखिरी घंटे शेष हैं। ऐसे में देश और विदेश सभी लोगों की नजरें अयोध्या इस पर टिकी हुई हैं। अयोध्या में बड़ी संख्या में देसी और विदेश से आई मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। पल-पल के अपडेट सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर मिल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर समारोह को लेकर कुछ फर्जी खबरें भी वायरल हो रही हैं। जिस पर केंद्र सरकार ने लगाम लगाया है।

फॉलोअर्स के चक्कर में न करें सुरक्षा से खिलवाड़

जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर ऐसी खबरों से सभी मीडिया हाउस को बचने की सलाह दी है जिससे किसी भी प्रकार दो समुदायों के बीच किसी तरह का तनाव का माहौल बनें। जारी आदेश में कहा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई फर्जी, मैनिपुलेटेड खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। आम लोगों से अपील है कि अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में आयोध्या की सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ न करें।

ध्यान रखें किसी सरकारी ऑर्डर का उल्लंघन न हो

जारी निर्देश के अनुसार ऐसी कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर शेयर न करें जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो या किसी सरकारी ऑर्डर का उल्लंघन होता हो। यह निर्देश देश के सभी मीडिया हाउस, भारत से बाहर संचालित होने वाले रिपोर्टिंग, प्रसारण करने संबंधी मीडिया पर समान रूप से लागू हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कर रहे लाइव 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार मौजूदा भारतीय नियमों के तहत सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रयास करने होंगे कि समारोह में मंदिर, मूर्ति, भीड़, अयोध्या, आदि को लेकर ऐसी कोई खबर अपने प्लेटफार्म पर न चलाएं जिससे किसी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़े। दरअसल, इस समय अध्योध्या में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है सोशल मीडिया पर लोग मंदिर, अयोध्या समेत अन्य विषयों को लेकर लाइव, वीडियो और जानकारी डाल रहे हैं। 22 जनवरी को राम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.