TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘हम आपको अपना मानते हैं, जबकि पाकिस्तान विदेशी’, राजनाथ सिंह ने पीओके के लोगों को दिया बड़ा ऑफर

Rajnath Singh Statement POK : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पीओके के लोगों को बड़ा ऑफर दिया।

राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में चुनावी सभा को किया संबोधित।
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई। हर पार्टियां चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रामबन जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके के लोगों को भारत में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम आपको अपना मानते हैं, जबकि पाकिस्तान में आपके साथ विदेशी जैसा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने चुनावी रैली में लोगों से जम्मू-कश्मीर में और अधिक विकास लाने के लिए बीजेपी को सपोर्ट करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि यह प्रगति इतनी स्पष्ट होगी कि पीओके के लोग भारत में शामिल होना पसंद करेंगे। यह भी पढे़ं : Video: ‘जम्मू-कश्मीर में पहली बार एक तिरंगे के नीचे होगा चुनाव’, आर्टिकल 370 पर क्या बोले अमित शाह? इतना विकास होगा कि पीओके लोग भारत चले आएंगे : रक्षा मंत्री उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें, ताकि राज्य में बड़े पैमाने पर विकास हो सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग इसे देखकर कहेंगे कि वे पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते और भारत चले आएंगे। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल द्वारा हाल ही में दायर हलफनामे का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि पीओके विदेशी क्षेत्र है। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस-एनसी पर बोला हमला रक्षा मंत्री ने कहा कि वे पीओके की जनता से कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान उनको विदेशी मानता है, लेकिन भारत के लोग उनको अपना मानते हैं, इसलिए आइए और भारत से जुड़िए। उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है। यह भी पढे़ं : ‘फ्री जमीन-सिलेंडर, स्टूडेंट्स को भत्ता-लैपटॉप, मेट्रो सेवा’, कश्मीर के लिए BJP के 25 ‘संकल्प’ जानें जम्मू कश्मीर में कब डाले जाएंगे वोट? राजनाथ सिंह ने गठबंधन पर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर भय फैलाने का भी आरोप लगाया। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.