TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज, कहा- कांग्रेस संविधान की ‘रक्षक’

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में स्पष्ट किया है कि कांग्रेस संविधान की रक्षक है। डीके शिवकुमार ने कहा था कि 4% आरक्षण पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए है, जिसमें मुस्लिम और अन्य शामिल हैं।

संसद सत्र में सोमवार को विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सदन में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयानों के लेकर दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने न्यूज 24 से बात की। उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी के लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार ने यह नहीं कहा कि आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान बचाने की बात करती है, जबकि भाजपा ही संविधान बदलने की बात करती है।   [videopress DjUKgFFC]  

कांग्रेस अध्यक्ष ने सदन में किया है स्पष्ट

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में इस बारे में स्पष्ट किया है कि कांग्रेस संविधान की रक्षक है। उन्होंने आगे कहा कि डीके शिवकुमार ने कहा था कि 4% आरक्षण पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए है, जिसमें मुस्लिम और अन्य शामिल हैं।

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ने मांगा था जवाब

बता दें इससे पहले राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुस्लिमों के लिए आरक्षण पर कांग्रेस की स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा था। रिजिजू ने कहा था कि मैं सदन में बैठे कांग्रेस अध्यक्ष से स्पष्ट जवाब चाहता हूं। उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और सदन के साथ-साथ भारत के लोगों को बताना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव क्यों करना चाहती है?

कांग्रेस अध्यक्ष बोले-एनडीए भारत को तोड़ रही

रिजिजू को जवाब देते हुए खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस ने संविधान की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कोई नहीं बदल सकता। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा था कि कोई भी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता। इसे बचाने के लिए हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की। उनका आरोप था कि एनडीए भारत को तोड़ रही है। ये भी पढ़ें: Video: ‘ये भारत तोड़ने वाले हमें बताएंगे…’, संसद में नड्डा से भिड़े मल्लिकार्जुन खड़गे


Topics:

---विज्ञापन---