जालोर: दलित छात्र की मौत के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, पीड़ित परिवार के घर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के जालोर (Jalore) जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में निजी विद्यालय के अध्यापक द्वारा दलित छात्र के साथ मारपीट की घटना और मौत के बाद रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर जिलेभर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जालोर जिले में संपूर्ण इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
करीब रात्रि 3 बजे से आज जिले की सभी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। इधर घटना के बाद रविवार को जिला कलेक्टर निशांत जैन एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे। जहां उन्होंने घर में मौजूद परिजनों को घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए ढांढस बंधाया।
की जाएगी सख्त कार्रवाई
जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस व प्रशासन की ओर से दोषी अध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को हर संभव सरकार की ओर से सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश को परिजनों तक पहुंचाया।
जिला कलेक्टर और एसपी ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री कोष से परिवार को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से मामले को ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिसके तहत पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा एवं दोषी अध्यापक के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी अध्यापक गिरफ्तार
जिले के जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की ओर से परिजनों को आश्वस्त किया गया कि आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ हैं पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाया जाएगा।
गठित की गई कमेटी
इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग की टीम की ओर से भी एक कमेटी गठित की गई है। जिसकी ओर से आज विद्यालय पहुंचकर उनके अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं से पूछताछ एवं मामले की जांच की जा रही है। इधर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के अंदर बने हुए टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई है ना की मटकी और अन्य व्यवस्था है ना ही किसी भी प्रकार का विद्यालय में छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव हो रहा है।
परिजनों की हालत गंभीर
इधर छात्र की मौत के बाद परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार एवं छात्र के दादा व चाचा का कहना है कि 20 जुलाई को सुराणा गांव के निजी विद्यालय के संचालक एवं अध्यापक मासूम छात्र के साथ मारपीट की गई थी। जिससे उसके कान पर लगने अंदरूनी चोट लगने की वजह से बीमार हो गया और इलाज के दौरान अहमदाबाद में उसकी मौत हो गई।
कबूल किया था थप्पड़ मारना
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद अध्यापक द्वारा बच्चे को थप्पड़ मारना कबूल किया गया था और इलाज के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए भी दिए गए थे, लेकिन बच्चे का ऑपरेशन हो पाता उससे पहले ही उसकी अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद सायला पुलिस थाने में अध्यापक के विरुद्ध SC - ST सहित हत्या का मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी अध्यापक पुलिस की गिरफ्त में है।
हालांकि घटना के बाद विभिन्न दलित संगठनों एवं भीम आर्मी सहित मेघवाल समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इधर जिलेभर में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सायला उपखंड क्षेत्र में प्राप्त पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा पीड़ित परिवार के घर पर भी पुलिस जाब्ता तैनात है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इधर बच्चे के परिजन गुजरात के अहमदाबाद से बच्चे का शव घर लेकर पहुंच चुके हैं, ऐसे में परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है।
हालांकि अब स्थिति सामान्य बनी हुई है पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं लगातार परिजनों के साथ संवेदना प्रकट करते हुए ढांढस बंधाया जा रहा है। बच्चे के परिजनों की मांग है कि दोषी अध्यापक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.