Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

दिल्ली-हरियाणा समेत 22 राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट, यूपी-बिहार में कितना नुकसान? पढ़ें वेदर अपडेट

देशभर के कई राज्यों में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद मौसम अचानक बदल गया है। एक तरह जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर तूफान से यूपी और बिहार में 80 लोगों की मौत हो गई।

Today Weather Update
देश के उत्तरी राज्यों में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत देश के 22 राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट है। हालांकि आज किसी भी प्रदेश में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल। राजस्थान में मौसम अचानक बदल गया है। आज प्रदेश में धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर आने वाले दो दिनों तक रहेगा। जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश आने का अलर्ट है। एमपी में 15 अप्रैल तक गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। आज प्रदेश के 31 जिलों में बारिश की संभावना है। अगले 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। वहीं 3 जिलों में ओले गिरने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिन तक प्रदेश में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है।

दिल्ली में तूफान से 15 उड़ानें डायवर्ट

इधर राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। शाम को तेज आंधी चली, इसके बाद जगह-जगह पर पेड़ गिर गए। वहीं मौसम खराब होने के कारण शुक्रवार को 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। आंधी के बाद राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा में भी बारिश हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया। अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रहेगा। गर्मी और उमस का असर भी रहेगा।

हरियाणा में ऑरेंज-येलो अलर्ट

हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज प्रदेश के 18 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी 9 जिलों में येलो अलर्ट है। तेज आंधी के कारण गुरुग्राम में साइन बोर्ड गिर गया। इसके नीचे दबने से 2 लोग घायल हुए वहीं कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में बारिश-तूफान का अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का अपडेट

बिहार में आज बारिश का अलर्ट

आंधी और बारिश के कारण यूपी और बिहार में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा झारखंड में 4 और हरियाणा में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज भी बिहार के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसी स्थिति 15 अप्रैल तक बनी रहेगी। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों को बारिश के दौरान खुले में न निकलने की चेतावनी दी है। ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में आंधी ने बरपाया कहर, उखड़े पेड़, ढहे मकान, फ्लाइट डायवर्ट


Topics:

---विज्ञापन---