देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों मौसम ने अचानक करवट ली है. कई राज्यों में तेज बारिश के साथ-साथ जमकर ओले बरसे . मौसम के बदलते मिजाज से ठंड बढ़ गई है, जिसने किसानों और आम जनता को मुश्किल में डाल दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से ये हालात बने हुए हैं . उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं. कुछ जगहों पर ओले इतने बड़े थे कि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसल को नुकसान होने से किसान परेशान हैं. कई गांवों में खेतों में पानी भर गया है, जिससे कटाई का काम भी रुक गया.
खबर अपडेट की जा रही है...
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---