Trending26 JanuaryRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ितों के लिए की ये मांग

Rahul Gandhi writes to PM Modi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा और पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग की है। आइए जानते हैं कि राहुल गांधी ने अपने पत्र में क्या-क्या लिखा है?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र।
Rahul Gandhi writes to PM Modi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य क्षेत्रों के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग की है। रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि मैंने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुंछ का दौरा किया था, जहां पाकिस्तानी गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों घर, दुकानें, स्कूल और धार्मिक स्थल बुरी तरह तबाह हो गए हैं। यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घायलों से मिले राहुल गांधी, बच्चों से बोले- ‘अब डरने की जरूरत नहीं’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पीड़ितों को सहायता करने की मांग की

राहुल गांधी ने पत्र में यह भी लिखा कि कई पीड़ितों ने बताया कि एक झटके में उनकी सालों की मेहनत बर्बाद हो गई। पुंछ और सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों के लोग दशकों से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। आज जब वे इस गहरे संकट से गुजर रहे हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।

राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए : कांग्रेस सांसद

उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए। यह भी पढ़ें : ‘आपने पाकिस्तान की बात पर क्यों भरोसा किया’? राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये 3 सवाल


Topics:

---विज्ञापन---