Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के सांसद राहुल गांंधी 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे हैं। उनकी यात्रा कर्नाटक से गुजर रही है। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान रोजाना कई ऐसे फोटोज और वीडियो आते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।
अभीपढ़ें– IRCTC Scam: तेजस्वी यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने अधिकारियों को धमकाने का हवाला देकर जमानत रद्द करने की मांग की
वायरल वीडियो में यह पूछे जाने पर कि वे यात्रा के दौरान टैनिंग से कैसे बचते हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह किसी भी सनस्क्रीन का उपयोग नहीं करते हैं।
राहुल गांधी ने बताया कि मेरी मां (सोनिया गांधी) ने मेरे लिए सनस्क्रीन भेजा है लेकिन मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं।" सोमवार को कर्नाटक में स्थानीय लोगों से बात करने के दौरान राहुल गांधी ने ये बातें कही। दरअसल, बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों में से किसी ने पूछा था कि आप कौन सा सनस्क्रीन इस्तेमाल कर रहे हैं?
बता दें कि राहुल इस समय कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं। पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के कारण सोमवार को यात्रा रुकी हुई थी।
अभीपढ़ें– PM Modi Ayodhya Visit: छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के करेंगे दर्शन, मंदिर निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
राहुल ने कर्नाटक के बल्लारी में यात्रा के शिविर स्थल पर भी अपना वोट डाला। पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर 24 साल से अधिक समय के बाद पहले गैर-गांधी पार्टी प्रमुख बनने की दौड़ में हैं।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें