TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘असल में यही हैं भारत भाग्य विधाता…’,वायरल सब्जीवाले से मिले राहुल गांधी, कही अपने दिल की बात

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने दिल्ली वाले घर पर वायरल सब्जीवाले रामेश्वर से मुलाकात की है। उनके साथ लंच किया और उनसे खूब सारी बातचीत की। एक्स सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘रामेश्वरजी एक जिंदादिल इंसान हैं। उनमें […]

Rahul Gandhi With Rameshwar
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने दिल्ली वाले घर पर वायरल सब्जीवाले रामेश्वर से मुलाकात की है। उनके साथ लंच किया और उनसे खूब सारी बातचीत की। एक्स सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'रामेश्वरजी एक जिंदादिल इंसान हैं। उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक सहज झलक दिखती है। रामेश्वरजी मुश्किल हालात में भी मुस्कराते हैं। असल में यही भारत भाग्य विधाता हैं।' पिछले दिनों रामेश्वर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे महंगाई के एक सवाल पर भावुक हो उठे थे। अब राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की है। [caption id="attachment_306178" align="alignnone" ] Rahul Gandhi Meet rameshwar[/caption]

जानिए कौन हैं रामेश्वर?

दरअसल, रामेश्वर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। कासगंज जिले में मूलत: गांव से आने वाले रामेश्वर 10 साल पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। तब से वे यहीं सब्जी बेचते हैं। उनके पास कोई बैंक अकाउंट भी नहीं है। हां, पत्नी का बैंक में खाता जरूर है। जिस पर उन्हें बच्चों के लिए ड्रेस और किताबों की सब्सिडी मिलती है।

क्यों सुर्खियों में आए?

जुलाई में टमाटर के दाम अचानक 150 पार चले गए थे। वे दिल्ली के आजादपुर मंडी में टमाटर खरीदने पहुंचे, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे खरीद पाते। उन्हें मंडी में रोते हुए देखा गया था। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। आंखों में आंसू लिए रामेश्वर ने कहा था कि टमाटर बहुत महंगे हैं। उनके पास खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। उस वक्त भी राहुल गांधी ने रामेश्वर के वीडियो को शेयर किया था। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारे पर देश की नीतियां बन रही हैं। दूसरी ओर आम भारतीय है, जिसकी पहुंच से सब्जियां जैसी बुनियादी चीजें भी दूर होती जा रही हैं। अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है। इस खाई को भरना होगा। गरीबों के आंसुओं को पोछने की जरूरत है। यह भी पढ़ें: खुशखबरी: टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट, 15 अगस्त से सरकार ने तय कर दी कीमत


Topics:

---विज्ञापन---