TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Putin India Visit: मोदी-पुतिन एक गाड़ी में क्यों बैठे? रक्षा विशेषज्ञ ने बताई ये वजह

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. व्लादिमीर पुतिन का स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त पुतिन का स्वागत करने के लिए पहले से ही पहुंच चुके थे. पीएम मोदी ने पुतिन का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों एक ही गाड़ी में बैठे और PM हाउस के लिए रवाना हुए.

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. व्लादिमीर पुतिन का स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त पुतिन का स्वागत करने के लिए पहले से ही पहुंच चुके थे. पीएम मोदी ने पुतिन का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों एक ही गाड़ी में बैठे और PM हाउस के लिए रवाना हुए.

एक गाड़ी में क्यों बैठे मोदी-पुतिन?

जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि पहले तो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगुवाई की और इसके बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति एक ही गाड़ी में बैठ कर निकल गए. वहीं, रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर उनकी सिक्योरिटी काफी टाइट होती है. लेकिन फिर भी पुतिन अपनी गाड़ी को छोड़कर पीएम मोदी की गाड़ी में बैठकर वहां से निकले. ये दिखाता है कि रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी पर कितना भरोसा करते हैं. क्योंकि कहा जाता है कि रूसी राष्ट्रपति इस वक्त कई देशों के लिए नंबर वन टारगेट हैं लेकिन इसके बाद भी पुतिन ने अपनी गाड़ी और अपनी खुद की सिक्योरिटी को छोड़ा और पीएम मोदी के साथ उनकी गाड़ी में बैठे.

---विज्ञापन---

चीन में भी एक कार में बैठे थे पीएम मोदी-पुतिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एयरपोर्ट पर खुद पहुंचकर स्वागत किया और दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर रवाना हुए. यह तस्वीरें पिछले साल अगस्त में चीन के शियान में हुए SCO शिखर सम्मेलन की याद दिलाता है, तब भी दोनों नेताओं ने एक साथ कार शेयर की थी.

---विज्ञापन---

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन की कार में मोदी का अचानक शामिल होने की जानकारी हमें नहीं थी. रूसी पक्ष को इसकी कोई पूर्व जानकारी नहीं थी और यह मोदी का निजी फैसला था. पुतिन को रिसीव करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर (नंबर MH 01 EN 5795) में बैठे और दोनों नेता बातचीत करते हुए आगे बढ़े.

यह भी पढ़ें- गले मिले दो दोस्त, अनोखी कूटनीतिक पहल… एयरपोर्ट पर PM मोदी ने पुतिन का ऐसे किया स्वागत


Topics:

---विज्ञापन---