Pulwama Attack Anniversary: आज 14 फरवरी है और आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। आज ही दिन 14 फरवरी 2019 को करीब सवा तीन बजे एक आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था। आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला पर हमला कर दिया था। काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें जवान बैठे थे। जैसे ही यह काफिला पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्कर मार दी। कार में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था। टक्कर होते ही बड़ा विस्फोट हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।
पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जांबाजों को श्रद्धांजलि ने देने के लिए देशभर में सभा का आयोजन किया गया है। हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद किया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है।
पुलवामा आतंकी हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक है। हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। भारत ने पुलवामा हमले का बदले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। भारत ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की और पाक आतंकियों के अड्डों को तबाह किया।
इसको लेकर आज घाटी मे अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक कई आतंकी संगठन साथ जुड़ गए हैं। जिसमें जैशे मुहम्मद, लश्करे तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और अल बदर भी शामिल हैं। जो पुलवामा हमले की चौथीवीं बरसी पर आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।