प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। इस दौरान पीएम ने लगातार 2 पोस्ट शेयर किए और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद जताया। ट्रुथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, अब इससे पीएम मोदी भी जुड़ चुके हैं। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी का पॉडकास्ट भी शेयर किया था। पीएम मोदी ने पहले पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपना फोटो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई। आने वाले समय में यहां मौजूद सभी लोगों से जोश के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।
पॉडकास्ट में इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी
दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से शेयर किए उनके पॉडकास्ट एपिसोड को रीशेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि धन्यवाद मेरे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने इस एपिसोड में अपनी जीवन यात्रा के अलावा भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों समेत कई विषयों को कवर किया है। बता दें की हाल ही में पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट किया था। इस दौरान पीएम ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। पीएम मोदी की ओर से अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की गई थी। पीएम ने बताया था कि वे दोनों एक-दूसरे पर खूब भरोसा करते हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में आयोजित किए गए कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' को लेकर भी किस्सा शेयर किया। पीएम ने कहा कि उस दौरान जब मैंने भाषण दिया तो हजारों भारतीय लोगों ने इसे सुना। वे मंच के ऊपर थे और डोनाल्ड ट्रंप नीचे। अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति होने के बावजूद यह उनकी उदारता थी।