TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई पहुंचे। चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने नए टर्मिनल भवन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम […]

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई पहुंचे। चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने नए टर्मिनल भवन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। पीएम मोदी चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर तांबरम और सेनगोट्टई के बीच एक्सप्रेस सेवा और तिरुथुरईपूंडी अगस्थियामपल्ली से डेमू सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम जिलों के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा।

पीएम ने चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसे 1260 करोड़ रुपए से बनाया गया है। इस नए टर्मिनल के चालू होने के बाद अब एयरपोर्ट की यात्री सेवा क्षमता 23 मिलियन प्रतिवर्ष से बढ़कर 30 मिलियन यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी। इस दौरान राज्यपाल एन रवि, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के सीएम एमके स्टालिन मौजूद थे।

टर्मिनल में दिखती है तमिल संस्कृति की झलक

नए टर्मिनल में तमिलनाडु के संस्कृति की झलक दिखती है। इसमें कोलम, साड़ी, मंदिर और अन्य तत्व शाामिल हैं, जो प्राकृति परिवेश को दर्शाते हैं। यह भी पढ़ें: PM Modi Hyderabad Visit: प्रधानमंत्री बोले- आस्था और टूरिज्म को जोड़ेगी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.