गोवा जिला पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. बता दें कि 50 सदस्यीय जिला पंचायत में भाजपा और उसके सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के गठबंधन ने 30 सीटें अपने नाम कर बहुमत भी हासिल कर ली. वहीं, कांग्रेस को इस चुनाव में 9 सीटें हासिल हुई. वहीं, दूसरी ओर गोवा फॉरवर्ड पार्टी, आम आदमी पार्टी और रेवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी के हिस्से में सिर्फ 1-1 सीटें ही आ सकीं. ये मतदान 20 दिसंबर को हुए थे और इसमें बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था. इस जीत ने 2022 में विधानसभा चुनावों में भाजपा के 20 सीटों के पिछले रिकॉर्ड को भी पीछें छोड़ दिया है.
PM मोदी ने दी NDA कार्यकर्ताओं को बधाई
जीत के इस मौके पर पीएम मोदी ने NDA कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गोवा अच्छे शासन और प्रगतिशील राजनीति के साथ खड़ा हुआ है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा, 'गोवा के भाइयों-बहनों का भाजपा -एमजीपी परिवार को समर्थन देने के लिए धन्यवाद. यह गोवा के विकास के लिए हमारे प्रयासों में नई ऊर्जा लाएगा. हम इस खूबसूरत राज्य के लोगों के सपनों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहनती NDA कार्यकर्ताओं ने जमीन पर सराहनीय काम किया है जिससे यह नतीजा आया है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा, बेड़े में शामिल हुआ दुश्मन की सबमरीन का काल ‘अंजदीप’
---विज्ञापन---
सीएम सावंत ने भी जताई खुशी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा में NDA की जीत पर खुशी व्यक्त की है. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह मजबूत जनादेश डबल इंजन सरकार में लोगों के विश्वास को दर्शाता है. साथ ही सीएम सांवत ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को भी सराहा. इस दौरान सीएम सावंत ने ये विश्वास जताया कि भाजपा नेतृत्व वाला गठबंधन यहां के विकास को और गति देगा.