कल बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की आधारशिला रखेंगी राष्ट्रपति
President to lay foundation stone of National Institute of Virology
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की आधारशिला रखेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी का शिलान्यास करेंगी। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, क्षेत्रीय प्राथमिकता वाली बीमारियों पर समर्पित शोध होगा।
अभी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रखेंगी आधारशिला
अभी पढ़ें – PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी पहुंचे टोक्यो, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक सरकार महामारियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय बीएसएल -3 प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क शुरू करेगी। किसी भी बीमारी के प्रकोप के समय, त्वरित निगरानी करना और समय पर निदान सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत सरकार चार वायरोलॉजी क्षेत्रीय जैव सुरक्षा प्रयोगशालाओं को विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। बीएसएल -3 और आईसीएमआर-एनआईवी पुणे परियोजना और अनुसंधान का संचालन का काम करेंगे।काम। ये प्रयोगशालाएँ क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं के रूप में काम करेंगी और ICMR-NIV पुणे उनके शोध कार्य को देखेंगे,
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.