TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

CBI निदेशक बने रहेंगे प्रवीण सूद, मिला एक साल का एक्सटेंशन, जानें वजह

सरकार ने सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया है। इसको लेकर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आदेश भी जारी कर दिया है। इससे पहले पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट नियुक्ति समिति की बैठक हुई थी जिसमें राहुल गांधी और सीजेआई शामिल हुए थे।

Praveen Sood CBI Director
सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है। अब वे अगले एक साल तक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुखिया बने रहेंगे। इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से आदेश भी जारी हो गए हैं। इसके अनुसार सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद अगले एक साल तक इस पद पर बने रहेंगे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नए डायरेक्टर को चुनने वाली कमेटी किसी एक के नाम पर सहमत नहीं हो पाई। इस कमेटी में पीएम मोदी, सीजेआई संजीव खन्ना और लोकसभा के एलओपी राहुल गांधी शामिल हैं। इनकी मीटिंग कल यानी मंगलवार शाम को पीएमओ में हुई थी। [caption id="attachment_1180941" align="alignnone" ] Praveen Sood Extention Letter[/caption]

बेनतीजा रही कमेटी की बैठक

कमेटी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई ऐसे में सूद को एक्सटेंशन मिलना तय था। वहीं हुआ भी आज कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग यानी डीओपीटी ही नोडल मंत्रालय है। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि मीटिंग में क्या हुआ? सरकारी सूत्रों की मानें तो कमेटी किसी नाम को लेकर नतीजे पर नहीं पहुंच पाई ऐसे में नियुक्ति को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया।

जानें कौन हैं आईपीएस प्रवीण सूद?

बता दें कि किसी मौजूदा डायरेक्टर को एक साल तक का एक्सटेंशन मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो डीओपीटी ने सीबीआई के टॉप पोस्ट के लिए संभावित अफसरों की लिस्ट भेजी थी। ऐसे में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाना हैरानी भरा है। गौरतलब है कि यह मीटिंग सीबीआई डायरेक्टर का दो साल का कार्यकाल खत्म होने से कुछ दिन पहले हुई है। उनका कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा था। ये भी पढ़ेंः आतंकी मसूद अजहर कौन है? जिसके परिवार के 10 लोगों की ऑपरेशन सिंदूर में हुई मौत प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस हैं। सीबीआई डायरेक्टर बनने से पहले वे कर्नाटक के डीजीपी थे। उन्होंने 25 मई 2023 को सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाला था। ऐसे में राहुल गांधी के एलओपी बनने के बाद पहली बार सीबीआई डायरेक्टर के लिए मीटिंग हुई थी। ये भी पढ़ेंः उरी, पुलवामा, पहलगाम… रॉ एजेंट रहे NSA अजीत डोभाल की ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका?


Topics:

---विज्ञापन---