TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Praveen Nettaru Murder Case: प्रवीण नेत्तारू मर्डर केस में NIA की कार्रवाई, बेंगलुरु में 3 फरार आरोपियों के घर की छापेमारी

Praveen Nettaru Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या मामले में कार्रवाई की है। मर्डर केस से संबंधित मामले में तीन फरार संदिग्धों के घरों पर बुधवार को छापेमारी की गई है। भगोड़ों की तलाश के लिए NIA के प्रयासों के तहत मंगलवार […]

Praveen Nettaru Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या मामले में कार्रवाई की है। मर्डर केस से संबंधित मामले में तीन फरार संदिग्धों के घरों पर बुधवार को छापेमारी की गई है। भगोड़ों की तलाश के लिए NIA के प्रयासों के तहत मंगलवार को कर्नाटक के दो जिलों में तीन स्थानों की तलाशी ली गई।NIA ने कर्नाटक के कोडागु जिले में अब्दुल नासिर और अब्दुल रहमान और दक्षिण कन्नड़ जिले में नौशाद के घरों पर तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज जब्त किए। NIA ने कहा कि इन तीनों पर कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न ठिकानों पर परवीन नेत्तारू के मुख्य हमलावरों को शरण देने का संदेह है।

मामले में पांच अन्य आरोपी फरार

तीनों के अलावा, मामले में पांच अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। NIA ने कहा, "फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।" नेत्तारू की हत्या से जुड़े मामले में अब तक भगोड़ों समेत कुल 21 लोगों के खिलाफ NIA की ओर से गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। 26 जुलाई, 2022 को दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक के बेलारे गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) 'किलर स्क्वॉड' या 'सर्विस टीम्स' की ओर से नेत्तारू की हत्या कर दी गई थी। बता दें कि PFI को पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने बैन कर दिया था। आरोप है कि PFI 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के अपने अंतिम उद्देश्य के साथ सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के उद्देश्य से टारगेट किलिंग की घटनाओं में शामिल रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---