TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

नासिक पुलिस ने किया ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स की बरामद

इंद्रजीत सिंह Nashik Police Raid On Drug Manufacturing Company : नासिक जिले के शिंदे पलासे इलाके में पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 151 किलो ड्रग्स जब्त किया है। बता दें कि ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ रुपए बताई गई है, बहरहाल पुलिस ने कंपनी के मालिक भूषण पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है।---विज्ञापन--- […]

इंद्रजीत सिंह Nashik Police Raid On Drug Manufacturing Company : नासिक जिले के शिंदे पलासे इलाके में पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 151 किलो ड्रग्स जब्त किया है। बता दें कि ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ रुपए बताई गई है, बहरहाल पुलिस ने कंपनी के मालिक भूषण पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें - दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों में बड़ा बदलाव, CM भगवंत मान के कदमों से छात्रों का संवर रहा फ्यूचर

12 लोग किए गए गिरफ्तार

मुंबई की साकीनका पुलिस ने 8 अगस्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ताजा मामले में नाशिक से ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसके लिए जिशान इकबाल शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, यह फार्मास्यूटिकल की फैक्ट्री थी, जिसमें एमडी ड्रग्स बनाने का कारोबार चल रहा था।

ड्रग्स के साथ हथियार भी बरामद

सत्यनारायण चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) मुंबई पुलिस ने बताया कि इससे पहले, साकीनाका में हुई कारवाई में 10 ग्राम ड्रग्स पकड़ा गया था, इसके बाद धारावी में रेड हुई, जहां और अधिक ड्रग्स मिला, इसमें कई लोगों के नाम सामने आए। इसके बाद साउथ मुंबई में पुलिस ने रेड की, वहां से भी ड्रग्स बरामद किया गया और अब नासिक से ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक देशी कट्टा और कुछ कैश भी जब्त किया गया है। https://www.youtube.com/live/cYgRKMEIAEs?si=C2MQ6SVcYZ8Rbcfd


Topics:

---विज्ञापन---