TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

नया साल… नया ऑफिस, बदलने वाला है पीएम मोदी के कार्यालय का पता, अब यहां होगा PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिस जल्द ही शिफ्ट होने वाला है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के वक्त से ही PMO दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रहा है. लेकिन अब ये पता बदलने जा रहा है. अब कहां शिफ्ट होगा पीएम कार्यालय, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस का पता भी नया होगा. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का कार्यालय अब जल्द ही शिफ्ट होने वाला है. जानकारी के मुताबिक वो अब साउथ ब्लॉक से नए सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में ट्रांसफर होगा. अभी शिफ्टिंग की तारीख साफ नहीं हो पाई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस हफ्ते ही पीएम मोदी के ऑफिस का पता बदल सकता है. ऐसा पहली बार होगा कि पीएम कार्यालय शिफ्ट होने जा रहा है, क्योंकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के वक्त से ही साउथ ब्लॉक ही PMO के तौर पर जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: ‘स्टार्टअप्स ही भारत के भविष्य के सह-आर्किटेक्ट’, AI से होगा समाज का बड़ा परिवर्तन; बैठक में बोले पीएम मोदी

---विज्ञापन---

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया PMO

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के मौके पर नए ऑफिस में शिफ्ट हो सकते हैं, जिसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स को लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने बनाया है, जिसका कॉन्ट्रेक्ट उसे 2022 में मिला था. जानकारी के अनुसार नए सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में PMO, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) की अलग-अलग बिल्डिंग होंगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिवालय सेवा तीर्थ कॉम्पलेक्स में सितंबर 2025 में ही शिफ्ट हो गया, NSCS भी जल्द ही वहां पहुंचने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले कैबिनेट सचिवालय राष्ट्रपति भवन से ऑपरेट करता था और NSCS सरदार पटेल भवन से काम करता था.

---विज्ञापन---

अजीत डोभाल का भी दफ्तर होगा शिफ्ट

आपको बता दें कि सेवा तीर्थ का निर्माण सरकार की सेंट्रल विस्टा क्षेत्र की पुनर्विकास योजना के तहत किया गया है. सेवा तीर्थ परिसर में कुल तीन हाई-टेक बिल्डिंग तैयार की गईं हैं. सेवा तीर्थ-1 में प्रधानमंत्री कार्यालय रहेगा, सेवा तीर्थ-2 में कैबिनेट सचिवालय और सेवा तीर्थ-3 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का ऑफिस रहेगा. इससे पहले 2016 में पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग रखा था. इसके बाद राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य भवन रखा गया. अब केंद्रीय सचिवालय के नए परिसरों का नाम भी कर्तव्य भवन रखा गया है.

ये भी पढ़ें: काशी की गुलाबी मीनाकारी का विश्व सम्मान: सीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट की श्रीराम मंदिर की स्वर्ण-रजत अनुकृति


Topics:

---विज्ञापन---