Japan Ambassador Video: पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने पत्नी के साथ महाराष्ट्रियन स्टाइल के स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने बड़ा पाव खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी ने उनके वीडियो पर जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारकर बुरा नहीं मान सकते हैं।
राजदूत हिरोशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी पत्नी ने उन्हें हरा दिया है। यह भी कहा कि बड़ा पाव उनके लिए बहुत मसालेदार था। बताया कि उन्हें भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है...लेकिन थोड़ा तीखा कम प्लीज।
पीएम मोदी बोले- देखकर अच्छा लगा
पीएम मोदी ने जापान के राजदूत के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत। आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा। वीडियो आते रहें!
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
राजदूत सुजुकी के वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें अन्य व्यंजनों को खाने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत बहादुर हैं, इनमें सचमुच बहुत सारी मिर्च हैं। आपको अपने पेट को ठंडा करने के लिए आम की लस्सी या आम की आइसक्रीम लेनी चाहिए। कई लोगों ने छाछ, मिठाई खाने की सलाह दी है।
मार्च में पीएम फुमियो ने दिल्ली में खाए थे गोलगप्पे