PM Modi Inaugurate Yashobhoomi Convention : अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर समर्पित किया। इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का निर्माण दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि के नाम से किया गया है।
इस 8.9 लाख वर्ग मीटर में फैले इस कन्वेंशन सेंटर का बिल्डअप एरिया 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक है। यहां बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां की सुविधाएं होगी। यशोभूमि में 15 कन्वेंशन सेंटर और 11,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया।
यशोभूमि सेंटर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटवियर उद्योग से जुड़े कारीगर और शिल्पकारों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने जूते-चप्पल बनाने वाले कारीगर और मोचियों से भी बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें